बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 253 अंक गिरा और निफ्टी 11000 के नीचे बंद

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 252.88 अंक यानि 0.76 फीसदी गिरकर 32,923 पर और निफ्टी 100.90 अंक यानि 0.99 फीसदी गिरकर 10,094 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 32856 अंक तक लुढ़क गया और निफ्टी 10075 तक गिर गया। स्टॉक्स में बिकवाली से आज शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.7 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलैकप इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
कारोबार में सरकारी बैंकों के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक और सिंडिकेट बैंक में गिरावट से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.7 फीसदी टूट गया है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी गिरकर 24,245 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2.7 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 2.2 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, पावरग्रिड कॉर्प, लार्सन, एचयूएल, टीसीएस

टॉप लूजर्स
एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, आइडिया, भारती एयरटेल, विप्रो, कोल इंडिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News