डीलिस्ट होने जा रहा है SGX Nifty, गुजरात की GIFT City में होगा शिफ्ट

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्लीः सिंगापुर एक्सचेंज निफ्टी (SGX Nifty) 50 का वायदा जल्द ही NSE से डीलिस्ट होने जा रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 16 मई को सूचित किया कि उसे डीलिस्टिंग के लिए नियामकीय मंजूरी मिल गई है। बता दें कि इसे 3 जुलाई से डीलिस्ट किया जाएगा और इसके सभी ऑर्डर एनएसई आईएफएसी (NSE IFSC) को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

NSE के एक प्रवक्ता के अनुसार, एसजीएक्स निफ्टी का नाम बदलकर 3 जुलाई से गिफ्ट निफ्टी कर दिया जाएगा। गिफ्ट निफ्टी और सभी एसजीएक्स ऑर्डर गिफ्टी सिटी, एनएसई आईएफएससी एक्सचेंज में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। सिंगापुर एक्सचेंज ने पिछले महीने ही इसकी घोषणा की थी।

एसजीएक्स निफ्टी पर कारोबार कब बंद होगा?

एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) में सभी खुले पदों को एनएसई आईएफएससी निफ्टी में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, इसलिए एसजीएक्स निफ्टी पर कोई ओपन इंटरेस्ट नहीं रहेगा। एसजीएक्स निफ्टी पर कारोबार 30 जून को कारोबार की समाप्ति पर बंद हो जाएगा।

इसके बाद निवेशक गिफ्टी सिटी के एसजीएक्स पर डॉलर मूल्यवर्ग के निफ्टी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स में ट्रेड कर सकेंगे। NSE IFSC NSE की सहायक कंपनी है और GIFT सिटी, गुजरात में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) में एक एक्सचेंज है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News