विदेशी बाजारों से तय होगी सैंसेक्स की चाल

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2016 - 11:20 AM (IST)

मुंबईः शेयर बाजारों में बीते सप्ताह बड़ी बढ़त के बाद आने वाले सप्ताह में इसकी चाल मुख्य रूप से विदेशी बाजारों से प्रभावित होगी। रविवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में उर्जित पटेल कार्यभार संभाल रहे हैं लेकिन इससे केंद्रीय बैंक के रुख में कोई बड़ा परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है जिससे इसका बाजार पर मामूली प्रभाव रहेगा।  

 

अमरीका में शुक्रवार को गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़े जारी किए गए थे। यह उम्मीद से कम रहा। इसका वहां के बाजारों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आंकड़े जारी होने के बाद दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर 0.11 प्रतिशत गिर गया। यदि विदेशी बाजारों में गिरावट आती है तो इसका असर स्थानीय बाजार पर भी देखा जा सकता है। 

 

गत सप्ताह सैंसेक्स 2.69 प्रतिशत यानी 749.86 अंक की बढ़त के साथ 16 महीने के उच्चतम स्तर 28,532.11 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 2.76 फीसदी यानी 237.10 अंक चढ़कर 8,809.65 अंक पर रहा। मझौली तथा छोटी कंपनियों के लिए भी सप्ताह अच्छा रहा। बी.एस.ई. का मिडकैप 1.77 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 1.25 प्रतिशत की तेजी में रहा। सप्ताह के पहले तीन कारोबारी दिवसों पर बाजार में लिवाली का जोर रहा। गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा जियो की लांचिंग की घोषणा से टैलीकॉम सैक्टर में आए भूचाल से बाजार लाल निशान में बंद हुआ लेकिन शुक्रवार को यह वापसी करने में कामयाब रहा।  

 

सोमवार को उतार-चढ़ाव के बीच सैंसेक्स में 120.41 अंक की तेजी देखी गई। मंगलवार को विदेशी बाजारों के सकारात्मक संकेत के बीच एच.डी.एफ.सी. और आई.टी.सी. जैसे कंपनियों में हुई लिवाली से इसने 440.35 अंक की सप्ताह की सबसे बड़ी छलांग लगाई। बुधवार को यह 109.16 अंक की बढ़त बनाने में कामयाब रहा।   चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े बुधवार शाम जारी किए गए जिसमें विकास दर 7 प्रतिशत से ऊपर (7.1 फीसदी) रहने के बावजूद इसमें तुलनात्मक रूप से गिरावट देखी गई। गुरुवार सुबह रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आजीवन फ्री कॉलिंग और फ्री रोमिंग के साथ अपनी 4जी सेवा रिलायंस जियो के लांचिंग की घोषणा की। इससे गुरुवार को उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: सैंसेक्स 28.69 अंक टूटकर बंद हुआ। शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिवस पर बाजार ने वापसी की और सैंसेक्स 108.63 अंक चढ़कर 28,532.11 अंक के 16 महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News