बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 81 अंक चढ़ा और निफ्टी 10720 पर खुला

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 09:24 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 80.89 अंक यानि 0.23 फीसदी बढ़कर 35,257.31 पर और निफ्टी 2.10 अंक यानि 0.02 फीसदी चढ़कर 10,720.15 पर खुला। हालांकि शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स में 70 अंक और निफ्टी में 15 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी लुढ़का है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक, मेटल, ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 58 अंक गिरकर 25509 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.20 फीसदी, मेटल में 0.10 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
बुधवार को फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। फेड ने दरें 1.50-1.75 फीसदी पर स्थिर रखीं हैं। फेड के इस बयान से अमेरिकी बाजार  पर दबाव देखने को मिला है। सोमवार को अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए हैं। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 174.07 अंकों की गिरावट के साथ 23,924.98 के स्तर पर, नैस्डैक 29.80 अंक यानि 0.42 फीसदी गिरकर 7,100.90 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 19.13 अंक यानि 0.72 फीसदी गिरकर 2,635.67 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 49.20 अंक यानि 0.22 फीसदी गिरकर 22,458.83 के स्तर पर, हैंग सेंग 544 अंक यानि 1.80 फीसदी गिरकर  30,179.87 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 45.50 अंक यानि करीब 0.42 फीसदी गिरकर 10,711.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
भारती इंफ्राटेल, हिंडाल्को, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो

टॉप लूजर्स
एचसीएल टेक, विप्रो, टाटा मोटर्स, एचयूएल, यस बैंक, टाटा स्टील


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News