सेंसेक्स 323 अंक टूटकर 38730.86 पर बंद, निफ्टी को भी नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 03:58 PM (IST)

मुंबईः सेंसेक्स 323.82 अंक टूटकर 38,730.86 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी 84.35 अंक के नुकसान से 11,641.80 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ खुले थे। कारोबारियों के मुताबिक, अप्रैल वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) कारोबार की समाप्ति से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। शेयर बाजारों के पास मौजूद शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 974.88 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 657.06 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे।
 

हालांकि, रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 17 पैसे गिरकर 70.04 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। वहीं, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.03 प्रतिशत बढ़कर 74.59 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, तोक्यो और सियोल में शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। वहीं, वॉल स्ट्रीट में डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News