US मार्केट में मजबूती-डाओ 171 अंक चढ़कर बंद, एजीएक्स निफ्टी 0.26% ऊपर

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 08:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल संकेतों पर नजर डालें तो आज एशियाई बाजारों की मिलीजुली शुरुआत देखने को मिली है। एजीएक्स निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। उधर कल के कारोबार में आईबीएम, पीएंडजी के अच्छे नतीजों से अमेरिकी बाजारों में खरीदारी लौटी और डाओ 171 अंक चढ़कर बंद हुआ। कल के कारोबार में आईबीएम 8 फीसदी तो यूनाइटेड टेक्नोलॉजी के शेयर 5 फीसदी तक चढ़े। कल डाओ 171 अंक चढ़ा। इसमें निचले स्तरों से 268 अंकों का सुधार देखने को मिला। वहीं, एसएंडपी 500 और नैस्डक भी बढ़त पर बंद हुए। इस बीच क्रूड में नरमी आई है और ब्रेंट का भाव 61 बैरल के नीचे दिख रहा है। उधर वेनेजुएला ने अमेरिका से राजनयिक संबंध तोड़ दिया है। वेनेज़ुएला में विपक्षी नेता को ट्रंप का समर्थन मिल रहा है। बता दें कि वेनेज़ुएला में राष्ट्रपति का विरोध हो रहा है।

ग्लोबल संकेतों पर नजर डालें तो आज एशियाई बाजारों की मिलीजुली शुरुआत देखने को मिली है। एजीएक्स निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इस बीच क्रूड में नरमी आई है और ब्रेंट का भाव 61 बैरल के नीचे दिख रहा है। जापान का बाजार निक्केई 86.91 अंक यानि 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ 20506.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंग सेंग 8.40 अंक यानि 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 26999.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि एसजीएक्स निफ्टी 28 अंक यानि 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 10869.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.24 फीसदी बढ़ा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.33 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 12.27 अंको यानि 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 9858.67 पर दिख रहा है। उधर शंघाई कम्पोजिट 0.22 फीसदी की करमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News