लिवाली बढऩे से सैंसेक्स 181 अंक उंचा खुला

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2016 - 12:13 PM (IST)

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क सैंसेक्स आज कारोबार की शुरुआत में 181 अंक उंचा खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,800 अंक के पार निकल गया। तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की बैठक में तेल उत्पादन को सीमित रखने पर सहमति बनने से कारोबारी धारणा में सुधार रहा। पिछले 8 सालों में पहली बार ओपेक देशों में इस तरह की सहमति बनी है।

सितंबर माह के वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान का आज आखिरी दिन है। इससे भी लिवाली का जोर रहा। मुंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में आज 181.31 अंक यानी 0.64 प्रतिशत उंचा रहकर 28,474.12 अंक पर पहुंच गया। तेल और गैस कंपनियों के शेयरों में तेजी का रख रहा। रीयल्टी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और धातु कंपनियों के शेयर आकर्षण का केन्द्र रहे।   

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के शुरआती दौर में 55.50 अंक उचा रहकर 8,800.65 अंक पर पहुंच गया। शेयर ब्रोकरों के अनुसार ओपेक सदस्य देशों के बीच तेल उत्पादन को सीमित रखने की आश्चर्यचकित करने वाली सहमति बनने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी का रख देखा गया। वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल का नवंबर डिलीवरी भाव 22 सेंट बढ़कर 48.91 डालर प्रति बैरल हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News