बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 220 अंक उछला और निफ्टी 11849 के स्तर पर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज तेजी की साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 220.03 अंक यानि 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 40,051.87 के स्तर पर और निफ्टी 62.40 अंक यानि 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 11,849.25 के स्तर पर बंद हुआ है। ऐसी उम्मीद है कि सरकार शेयर कारोबार से जुड़े लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स, सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) और डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (DDT) में बड़ी राहत दे सकती है।

मिड-स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी बढ़कर 14697 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 13431 के पार बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक निफ्टी 114 अंकों की बढ़त के साथ 29987 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो, मेटल, फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.25 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.16 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
गेल, भारतीय स्टेट बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईटीसी, सन फार्मा

टॉप लूजर्स
भारती इंफ्राटेल, यस बैंक, सिप्ला, मारुति सुजुकी, ब्रिटानिया, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News