सैंसेक्स 182 अंक उछला, निफ्टी बढ़कर 8220 के पार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2016 - 05:10 PM (IST)

नई दिल्लीः कल की तेज गिरावट से उबरकर आज बाजार ने अच्छी रफ्तार पकड़ी। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे के आसपास बाजार में तेजी का माहौल बनना शुरू हुआ। तेजी के इस माहौल में सैंसेक्स और निफ्टी 0.7 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। आज के कारोबार में निफ्टी ने 8155.8 तक गोता लगाया, तो सैंसेक्स 26494.25 तक टूटा। अंत में सैंसेक्स 26700 के आसपास बंद हुआ है और निफ्टी 8200 के पार टिकने में कामयाब हुआ है।

मिडकैप शेयरों में आज बिकवाली हावी रही, और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती दिखी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है।

ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 18,466 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.8 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। हालांकि आज मेटल शेयर दबाव में नजर आए और निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

किन शेयरों में तेजी   
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, विप्रो, टाटा मोटर्स डीवीआर, अदानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और इंफोसिस 3.6-1.3 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। मिडकैप शेयरों में बर्जर पेंट्स, नाल्को, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फिनसर्व और श्रीराम ट्रांसपोर्ट सबसे ज्यादा 4.2-3.1 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

किन शेयरों में गिरावट
दिग्गज शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को, जी एंटरटेनमेंट, बीएचईएल, ग्रासिम, गेल, टाटा स्टील, ल्यूपिन और एचयूएल 2.8-0.4 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ऑरिनप्रो सॉल्यूशंस, विमल ऑयल्स, तानला सॉल्यूशंस, आईटीआई और डॉल्फिन ऑफशोर सबसे ज्यादा 8-5.8 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News