शेयर बाजार धड़ाम, सैंसेक्स 405 अंक लुढ़का और निफ्टी 10320 के करीब

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2018 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,400 करोड़ रुपए के बड़े घोटाले का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 405 अंक गिरकर 33,605.06 पर और निफ्टी 229 अंक लुढ़ककर 10,316 के करीब आ गया। हालांकि शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 43.19 अंक बढ़कर 34,053.95 पर और निफ्टी 36.60 अंक बढ़कर 10,488.90 पर खुला। कारोबार के दौरान सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार में गिरावट बढ़ गई है

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.29 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
निफ्टी के बैंक इंडेक्स में गिरावट दिख रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स में 0.80 फीसदी की गिरावट है। निफ्टी ऑटो में 0.24 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.74 फीसदी और फार्मा में 0.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

PNB के शेयरों में गिरावट
15 फरवरी को जब इस घोटाले की खबर सामने आई उस समय पंजाब नेशनल बैंक के एक शेयर की कीमत 137 रुपए थी जो अब घटकर 117 रुपए पर आ गई है। यानि चार कारोबारी सत्र में अब तक पीएनबी का स्टॉक 16 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। इस घोटाले के बाद गीतांजलि जेम्स के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते तीन दिनों में कंपनी का शेयर 50 फीसद टूट गया। गौरतलब है कि गीतांजलि जेव्लर्स के कई ठिकानो पर लगातार छापेमारी की जा रही है। जिसका असर इसके शेयर पर भी देखने को मिल रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि आज हैंग सेंग, ताइवान इंडेक्स और शंघाई कम्पोजिट बंद रहेंगे। वहीं जापान का बाजार निक्केई 235 अंक यानि 1.1 फीसदी की उछाल के साथ 21,955 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.3 फीसदी बढ़ा है। वहीं एसजीएक्स निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 10,460 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
क्वालिटी, आईडीबीआई, कोटक बैंक, कोल इंडिया, एचडीएफसी

टॉप लूजर्स
पीएनबी, यूनियन बैंक, टाटा स्टील, एसबीआई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News