सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा मजबूत, निफ्टी 10600 से ऊपर बंद

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्लीः ज्यादातर एशियाई बाजारों के हरे निशान में खुलने और क्रूड की कीमतों में बड़ी गिरावट के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों की अच्छी शुरुआत हुई। दिन भर उतारचढ़ाव के बाद सेंसेक्स में अच्छी मजबूती दर्ज की गई और सेंसेस्क 373 अंकों की मजबूती के साथ 35354 पर बंद हुआ। वहीं वहीं निफ्टी 101.85 अंकों की मजबूती के साथ 10628 पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक
क्रूड में कमजोरी के चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में अच्छी तेजी दिख रही है। निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) लगभग 4 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं विप्रो, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल में 2 से 3 फीसदी की बढ़त बनी हुई है।

यस बैंक 5 फीसदी कमजोर
निफ्टी 50 में यस बैंक सबसे ज्यादा 5 फीसदी की गिरावट के साथ खुला। वहीं अन्य टॉप लूजर्स में ओएनजीसी, कोल इंडिया, सन फार्मा और वेदांता शामिल हैं, जिनमें 3 से 4 फीसदी के बीच गिरावट देखने को मिल रही है।

टॉप गेनर
हीरो मोटोकॉर्प, एचयूएल, विप्रो, ऐक्सिस बैंक, एशियाई पेंट्स

टॉप लूजर
यस बैंक, इंफोसिस, ओएनजीसी, वेदांता, कोटक महिंद्रा, टाटा इस्पात
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News