शेयर बाजारः सेंसेक्स 718 अंक मजबूत और निफ्टी 10250 पर बंद

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 03:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 718.09 अंक यानी 2.15 फीसदी बढ़कर 34,067.40 पर और निफ्टी 220.85 अंक यानी 2.20 फीसदी बढ़कर 10,250.85 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 800 अंक उछल गया और निफ्टी 10270 का पार निकल गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 2.80 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.06 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 3.04 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

PunjabKesari

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 538 अंक बढ़कर 24959 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी मेटल में 2.61 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.70 फीसदी, निफ्टी आईटी में 2.42 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 5.21 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

ICICI बैंक के शेयरों में तेजी
सबसे अधिक तेजी आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में है। बैंक द्वारा जारी वित्तीय परिणाम के मुताबिक, वह दूसरी तिमाही में मुनाफे में लौट आया है। बैंक को पहली तिमाही में 119.55 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था, जबकि दूसरी तिमाही में उसने 908.88 करोड़ रुपए का मुनाफा अर्जित किया है। शेयर में 11 फीसदी का उछाल आया है। 

टॉप गेनर्स
आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, अदानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टर्बो

टॉप लूजर्स
इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा, भारती एयरटेल, आइशर मोटर्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News