शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 900 अंक टूटा और निफ्टी 10300 के नीचे

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 03:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कोई बदलाव न करने और रुपए में बढ़ती गिरावट के कारण आज कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 917.95 अंक की गिरावट के साथ 34,251.21 और निफ्टी 324.30 अंक गिरकर 10,274.95 पर कारोबार कर रहा है। शुरूआती करोबार में सेंसेक्स 258.19 अंक यानी 0.73 फीसदी गिरकर 34,910.97 पर और निफ्टी 103.95 अंक यानी 0.98 फीसदी गिरकर 10,495.30 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.93 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 135 अंक गिरकर 24683 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 0.65 फीसदी और निफ्टी फार्मा में 0.70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
बॉन्ड यील्ड बढ़ने से अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 201 अंक यानि 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,627.5 के स्तर पर, नैस्डैक 146 अंक यानि 1.8 फीसदी टूटकर 7,879.5 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 24 अंक यानि 0.8 फीसदी गिरकर 2,901.6 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में नरमी का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 163 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 23,813 के स्तर पर, हैंग सेंग 117 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 26,506 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 57 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,547 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
टाइटन, भारती इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, भारती एयरटेल, यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प

टॉप लूजर्स
बीपीसीएल, एचपीसीएल, ओएनजीसी, गेल, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टीसीएस, रिलायंस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News