बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 59 अंक लुढ़का और निफ्टी 10450 अंक के नीचे बंद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद आज शेयर बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10494.45 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाने में कामयाब हुआ, जबकि सैंसेक्स ने 33956.31 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 59.36 अंक यानि 0.18 फीसदी गिरकर 33,777.38 पर और निफ्टी 19 अंक यानि 0.18 फीसदी गिरकर 10,444.20 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, ऑटो, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 25,592 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.2 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आज मीडिया, आईटी, मेटल, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।

टॉप गेनर्स
हिंडाल्को, ओएनजीसी, विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, ल्युपिन, लार्सन

टॉप लुजर्स
आइशर मोटर्स, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, भारती एयरटेल, अंबुजा सीमेंट्स, एचपीसीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एचडीएफसी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News