बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 248 अंक लुढ़का और निफ्टी 10400 के नीचे खुला

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 09:21 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 247.92 अंक यानि 0.73 फीसदी गिरकर 33,944.73 पर और निफ्टी 82.30 अंक यानि 0.79 फीसदी गिरकर 10,398.30 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी तक गिरा है।

बैंक निफ्टी भी गिरा
बैंक, मेटल, पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों में गिरावट दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 25100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आईटी शेयरों में 1.98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 47 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 21,826 के स्तर पर, हैंग सेंग 185 अंक यानि 0.6 फीसदी गिरकर 30,623 के स्तर पर और एसजीएक्स निफ्टी 61 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 10,443 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी सपाट नजर आ रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स की चाल भी सुस्त ही है। ताइवान इंडेक्स 18 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 10,947 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.2 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

टॉप गेनर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, एचडीएफसी, एचयूएल

टॉप लूजर्स
इंफोसिस, विप्रो, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, भारती इन्फ्राटेल, टाटा स्टील


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News