बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 37946 पर और निफ्टी 11463 पर खुला

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 09:22 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट साथ शुरुआत की है। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 77.82 अंक यानि 0.20 फीसदी गिरकर 37,946.55 पर और निफ्टी 7.35 अंक यानि 0.06 फीसदी गिरकर 11,474.95 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंक, फार्मा, ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 121 अंक गिरकर 28198 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 0.17 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.37 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
गुरुवार के कारोबारी सत्र मे नैस्डैक 3.5 अंक की मामूली बढ़त के साथ 7,891.8 के स्तर पर, डाओ जोंस 74.5 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 25,509.2 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 4 अंक यानि 0.15 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 2,853.6 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में नरमी का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 110 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 22,500 के नीचे, हैंग सेंग 25 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 28,582 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी सपाट होकर 11,485 के स्तर पर न

टॉप गेनर्स
आइशर मोटर्स, भारती एयरटेल, यस बैंक, सिप्ला, वेदांता, ओएनजीसी

टॉप लूजर्स
एसबीआई, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, आइडिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News