वेतन आयोग की सिफारिश मंजूर होने से बाजार ने भरी उड़ान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2016 - 04:59 PM (IST)

मुंबईः वेतन आयोग की सिफारिशों को सरकार की मंजूरी मिलने से आज घरेलू शेयर बाजारों में लगभग एक प्रतिशत की मजबूत बढ़ौतरी दर्ज की गई। खास बात यह रही कि बाजार की तेजी चौतरफा रही। बी.एस.ई. का सैंसेक्स 0.81 प्रतिशत यानी 215.84 अंक चढ़कर 26,740.39 अंक पर पहुंच गया। 

 

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.94 फीसदी अर्थात 76.15 अंक की तेजी के साथ 8,204 अंक पर रहा। सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढऩे से रियल एस्टेट बाजार की सुस्ती दूर होने की उम्मीद में रियल्टी समूह में सबसे ज्यादा 3.15 प्रतिशत की तेजी रही। एफ.एम.सी.जी. को छोड़कर बी.एस.ई. की 20 में से 19 समूहों में तेजी रही। 

 

सैंसेक्स की 30 में से 26 तथा निफ्टी की 51 में से 41 कम्पनियां हरे निशान में बंद हुईं। सैंसेक्स में सबसे ज्यादा 3.95 प्रतिशत का मुनाफा हीरो मोटोकॉर्प ने कमाया। इसके अलावा पावर ग्रिड, एन.टी.पी.सी. तथा विप्रो भी 2 फीसदी से अधिक की तेजी में रहीं। मझौली तथा छोटी कम्पनियों का सूचकांक बड़ी कम्पनियों के मुकाबले ज्यादा चढ़ा। 

 

बी.एस.ई. का मिडकैप 0.98 प्रतिशत की बढ़त में 11,571.94 अंक पर तथा स्मॉलकैप 1.31 प्रतिशत उछलकर 11,691.57 अंक पर रहे। बी.एस.ई. में 2,786 कम्पनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,851 में लिवाली और 751 में बिकवाली का जोर रहा जबकि 184 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत से घरेलू बाजारों की शुरूआत अच्छी रही। सैंसेक्स 102.60 अंक बढ़कर 26,627.15 अंक पर खुला। दोपहर से पहले यह 26,606.31 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी उतरा लेकिन कभी लाल निशान में नहीं गया। जैसे ही केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी मिलने की खबर आई, बाजार को जैसे पंख लग गए। कारोबार की समाप्ति से पहले 26,776.17 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद सैंसेक्स अंतत: गत दिवस की तुलना में 215.84 अंक ऊपर 26,740.39 अंक पर बंद हुआ। यह 23 जून के बाद का इसका उच्चतम स्तर भी है। 

 

बाजार में लिवाली चौतरफा रही जो निवेशकों की मजबूत धारणा को दर्शाता है। निफ्टी का ग्राफ भी लगभग सैंसेक्स की तरह ही रहा। यह 45.25 अंक की बढ़त में 8,173.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,157.65 अंक के दिवस के निचले तथा 8,212.40 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह मंगलवार के मुकाबले 76.15 अंक की बढ़त में 8,204 अंक पर बंद हुआ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News