सैंसेक्स-निफ्टी सपाट, निफ्टी 8050 के नीचे बंद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्लीः ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली हावी होने से बाजारों ने सारी बढ़त गंवा दी है। सैंसेक्स और निफ्टी सपाट होकर बंद हुए हैं। आज के कारोबार में सैंसेक्स 26415 तक पहुंचने में कामयाब हुआ था, तो निफ्टी ने 8100.55 तक दस्तक दी थी। अब, अंत में सेंसेक्स 3 अंक गिरकर 26,211 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 2 अंक बढ़कर 8,035 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी बरकरार रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर 11765 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी की मजबूती के साथ 11820 के आसपास बंद हुआ है।

फार्मा-एफएमसीजी में खरीदारी
ऑटो, बैंकिंग, मेटल, आईटी, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली आने से बाजार पर दबाव बना है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 17,876.7 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि आज के कारोबार में बैंक निफ्टी 18050 के ऊपर पहुंचा था। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील के शेयर गिरे
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स डीवीआर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, यस बैंक, हिंडाल्को, हीरो मोटो, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई 1.8-0.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, भारती इंफ्राटेल, आइडिया सेल्यूलर, इंडसइंड बैंक, जी एंटरटेनमेंट, विप्रो, डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन और महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.2-0.6 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

बर्जर पेंट्स के शेयर बढ़े
मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, बर्जर पेंट्स, डिवीज लैब, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और जीई टीएंडडी इंडिया सबसे ज्यादा 8.5-3.1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में रत्नमणि मेटल, आरपीपी इंफ्रा, मुकंद, फेडर्स लॉयड और डेल्टा कॉर्प सबसे ज्यादा 20.4-11.9 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News