तेजी पर लगा ब्रेक, सैंसेक्स 111 अंक नीचे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2016 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी फेडरल रिजर्व और जापान के केन्द्रीय बैंक की मौद्रिक नीति पर इसी सप्ताह हो रही बैठक से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने की वजह से एशियाई बाजारो में हुई बिकवाली का असर आज घरेलू शेयर बाजारों पर भी दिखा, जहां 5 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया और सैंसेक्स 111 अंक तथा निफ्टी 32 अंक लुढ़क गए। 

बी.एस.ई. का सैंसेक्स 111.30 अंक अर्थात 0.39 प्रतिशत फिसल कर 28523.20 अंक पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 0.37 प्रतिशत अर्थात 32.50 अंक टूटकर 8775.90अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मंझोली कंपनियों पर भी बिकवाली का दबाव देखा गया, जहां बी.एस.ई. का मिडकैप 0.09 प्रतिशत अर्थात 11.70 अंक गिरकर 13157 अंक पर और स्मालकैप 0.26 फीसदी अर्थात 33.40 अंक फिसलकर 12486.42 अंक पर रहा। 

बी.एस.ई. में 2 समूहों तेल एवं गैस 0.18 प्रतिशत और धातु 0.34 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर सभी समूह गिरावट में रहे। बी.एस.ई. के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सैंसेक्स में मात्र 11 कंपनियां मुनाफे में रहीं, जबकि 19 को नुकसान उठाना पड़ा।  बी.एस.ई. का सैंसेक्स बढ़त के साथ 28690.66 अंकों पर खुला और लिवाली के जोर से शुरूआत में ही 28698.81 अंक के उच्चतम स्तर तक चढा। इसी दौरान एशियाई बाजारों में हुई बिकवाली का दबाव घरेलू शेयर बाजार पर बना और शुरू हुई बिकवाली से सैंसेक्स 18480.53 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया।

आखिर में यह पिछले दिवस के 28634.50 अंक की तुलना में 0.39 प्रतिशत अर्थात 111.30 अंक टूटकर 28523.20 अंक पर रहा। इसी तरह से एन.एस.ई. का निफ्टी शुरूआती तेजी के बल पर बढ़त के साथ 8816.10 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 8816.45 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। इसी दौरान शुरू हुई बिकवाली से यह 8759.39 अंक के निचले स्तर तक फिसला और अंत में यह पिछले दिवस के 8808.40 अंक की तुलना में 0.37 प्रतिशत अर्थात 32.50 अंक गिरकर 8775.90 अंक पर रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News