बाजार में हल्की बढ़त, सैंसेक्स 60 अंक चढ़ा और निफ्टी 10420 के करीब बंद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 60.19 अंक यानि 0.18 फीसदी बढ़कर 33,940.44 पर और निफ्टी 14.90 अंक यानि 0.14 फीसदी बढ़कर 10,417.15 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.19 फीसदी की गिरावट और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.10 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंकिंग शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। ऑटो, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.50 फीसदी गिरा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो 0.52 फीसदी, निफ्टी मेटल 1.56 फीसदी बढ़ा है।

तेल कंपनियों के शेयर गिरे
बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार ने तेल कंपनियों से कीमतें घटाने को कहा है। सरकार ने कंपनियों से 1 रुपए प्रति लीटर तक का बोझ उठाने को कहा है। इस खबर के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट चालू हो गई। आईओसी का स्टॉक करीब 6.16 फीसदी गिरकर 168.25 रुपए पर, बीपीसीएल का स्टॉक 6.51 फीसदी टूटकर 421.60 रुपए और एचपीसीएल का स्टॉक 7 फीसदी लुढ़ककर 339.20 रुपए पर पहुंच गया।

टॉप गेनर्स
वेदांता, सन फार्मा, आइशर मोटर्स, टीसीएस, एचसीएल टेक, एचयूएल, रिलायंस, कोटक महिंद्रा

टॉप लूजर्स
एचपीसीएल, बीपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News