बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 130 अंक गिरा और निफ्टी 10110 के करीब बंद

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 129.91 अंक यानि 0.39 फीसदी गिरकर 33,006 पर और निफ्टी 40 अंक यानि 0.40 फीसदी गिरकर 10,114.75 पर बंद हुआ। सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट से आज शेयर बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गया। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 32,963 तक और निफ्टी 10105 अंकों तक लुढ़क गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.80 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

बैंकिंग शेयर्स लुढ़के
बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 24,185 के स्तर पर बंद हुआ है।

टॉप गेनर्स
वेदांता, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस

टॉप लूजर्स
बीपीसीएल, एचपीसीएल, एसबीआई, आइडिया, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News