सैंसेक्स में 145 अंकों की गिरावट, निफ्टी 8900 पर बंद

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2017 - 05:10 PM (IST)

नई दिल्लीः आज दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने 90 अंकों से ज्यादा की तेजी गंवाई है, जबकि सैंसेक्स की 300 अंकों से ज्यादा की मजबूती हवा हो गई। सैंसेक्स 145 अंक यानी 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 28,840 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 46 अंक यानी 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,900 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी है। बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी गिरकर 20,560 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के पावर इंडेक्स में 1.9 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 4.3 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.4 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि ऑटो शेयरों में थोड़ी खरीदारी जरूर दिखी है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, आइडिया सेल्युलर, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.7-1.9 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, हीरो मोटो, टीसीएस और विप्रो 2.9-0.4 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News