सैंसेक्स 26000 के नीचे बंद, निफ्टी में 82 अंकों की गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2016 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजारों में आज लगातार 7वें दिन गिरावट देखने को मिली है। सैंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। गिरावट के इस माहौल में सैंसेक्स 263 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 25,980 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 82 अंक यानि 1 फीसदी गिरकर 7,979 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी करीब 1.5 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी तक टूटकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी 1.1% टूटा
मेटल, बैंकिंग, आईटी, फार्मा, ऑटो, पावर, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी टूटकर 17,891.5 पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की कमजोरी आई है।

मेटल, फार्मा में कमजोरी
निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2.9 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.3 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के पावर इंडेक्स में 1.7 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.6 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.9 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.2 फीसदी की कमजोरी आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News