बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 41 अंक गिरा और निफ्टी 10927 पर खुला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 09:17 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 40.97 अंक यानी 0.11 फीसदी चढ़कर 36,935.88 पर और निफ्टी 20.50 अंक यानी 0.19 फीसदी बढ़कर 10,927.75 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है।

आईटी शेयरों में बढ़त
आईटी और फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 30 अंक गिरकर 27992 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.46 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। लेकिन SGX निफ्टी पर दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे, डाओ कल 300 से ज्यादा अंक चढ़कर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक 1 फीसदी से ज्यादा ऊपर बंद हुआ था। चीन के सेंट्रल बैंक के बयान से बाजार के मूड में सुधार देखने को मिला था। चीन ने युआन को कमजोर नहीं होने के संकेत दिए हैं जिसका बाजार पर अच्छा असर पड़ा है।

टॉप गेनर्स
यस बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प, विप्रो, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल

टॉप लूजर्स
इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाइटन, टाटा स्टील, वेदांता, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News