शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 249 अंक गिरा और निफ्टी 10995 के स्तर पर खुला

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 09:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 248.79 अंक यानी 0.67 फीसदी गिरकर 37,162.84 पर और निफ्टी 81.05 अंक यानी 0.74 फीसदी गिरकर 10,994.85 पर खुला। बता दें कि यमन के हुती विद्रोहियों द्वारा सउदी अरब में विश्व के सबसे बड़े तेल शोधन संयंत्र और एक प्रमुख तेल क्षेत्र पर शनिवार को किए गए ड्रोन हमले से भड़की आग के चलते सउदी अरब की आधी से अधिक तेल आपूर्ति बाधित हो गई है और तेल के दामों में तेजी देखी जा रही है।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 230 अंक गिरकर 27868 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशिया में मिलाजुला करोबार हो रहा है। जापान का बाजार निक्केई आज बंद है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 99 अंक यानि 0.89 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,012.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 239.97 अंक यानी 0.88 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,112.72 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 2,055.49 के स्तर पर, ताइवान का बाजार 34 अंक यानि 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 10,861.55 के स्तर पर, शांघाई कंपोजिट 4.96 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 3,036.20 के स्तर पर दिख रहा है।

टॉप गेनर्स
ओएनजीसी, गेल, टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचयूएल

टॉप लूजर्स
बीपीसीएल, आईओसी, यस बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News