बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 463 अंक गिरा और निफ्टी 10980 पर बंद

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 03:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 462.80 अंक यानी 1.23 फीसदी गिरकर 37,018.32 पर और निफ्टी 138 अंक यानी 1.24 फीसदी गिरकर 10,980 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स 700 अंक और निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा टूट गया।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.10 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.86 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 424 अंक गिरकर 28367 के स्तर पर बंद हुआ है। आज मेटल, रियल्टी में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 3.13 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.08 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
भारती इंफ्राटेल, मारुति सुजुकी, विप्रो, पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस

टॉप लूजर्स
वेदांता, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News