बाजार में गिरावट बढ़ी सेंसेक्स 176 अंक गिरा, निफ्टी 10200 के नीचे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः दिग्गज शेयरों RIL (2.57%), HDFC (1.40%), आईटीसी (1.46%) में कमजोरी से बाजार में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स 176.27 अंक गिरकर 33,891.13 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 52.45 अंक टूटकर 10,198.40 के स्तर पर बंद हुआ। मेटल, प्राइवेट बैंक, फार्मा शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,206 तक गोता लगाया जबकि सेंसेक्स 34,000 के नीचे फिसल गया था।

किन शेयरों तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, एसबीआई, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल,  HDFC बैंक, मारुति, HDFC, कोटक बैंक में तेजी है। वहीं इंडसइंड बैंक, RIL, टाटा स्टील, टीसीएस, सन फार्मा, ओएनजीसी, आईटीसी, ICICI बैंक, इंफोसिस, विप्रो में गिरावट है।

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में भारी उठापकट देखने को मिली। अमेरिका और चीन में ट्रेड वार एक बार फिर तेज होने के साथ बड़े टेक्नोलॉजी और इंटरनेट कंपनियों के शेयरों में गिरावट से अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि कारोबार के अंत में डाओ जोंस  245 अंक गिरकर 24,443 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 117 अंककी कमजोरी के साथ 7,050 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 17 अंक गिरकर 2,641 के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप गेनर
डीएचएफएल, आईईएक्स, जेट एयरवेज, जस्ट डायल, गेल

टॉप लूजर
सिम्फनी, बीपीसीएल, आईओसी, सीआईपीएलए
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News