साप्ताहिक समीक्षा: सेंसेक्स में 0.66% तो निफ्टी 0.78% में की गिरावट

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 01:33 PM (IST)

मुंबई: बीते सप्ताह व्यापार युद्ध की आशंका के बीच नकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजारों गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट में डॉलर के खिलाफ गिरता रुपया और कच्चे तेल की कीमतों में हो रही वृद्धि का भी योगदान रहा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 255.25 अंकों या 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 38,389.82 पर तथा निफ्टी 91.40 अंकों या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 11,589.10 पर बंद हुआ।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 376.47 अंकों याा 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 16,504.86 पर तथा स्मॉलकैप सूचकांक 296.25 अंकों या 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ 16,896.95 पर बंद हुआ। सोमवार को कारोबार की नकारात्मक शुरूआत हुई और सेंसेक्स 332.55 अंकों या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 38,312.52 पर तथा निफ्टी 98.15 अंकों या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 11,582.35 पर बंद हुआ।

मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट रही और सेंसेक्स 154.60 अंकों या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 38,157.92 पर तथा निफ्टी 62.05 अंकों या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 11,520.30 पर बंद हुआ। बुधवार को नकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। सेंसेक्स 139.61 अंकों या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 38,018.31 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 43.35 अंकों या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 11,476.95 पर बंद हुआ।

गुरुवार को बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और सेंसेक्स 224.50 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 38,242.81 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 59.95 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 11,536.90 पर बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 147.01 अंकों या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 38,389.82 पर तथा निफ्टी 52.20 अंकों या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 11,589.10 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News