बाजार ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, सैंसेक्स 36250 के पार और निफ्टी 11100 तक पहुंचा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 09:39 AM (IST)

नई दिल्लीः शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में नरमी देखने को मिल रही है। निफ्टी 11,050 तक फिसल गया जबकि सैंसेक्स ने 36,086 तक गोता लगाया। हालांकि दिन के निचले स्तरों से बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी 11,100 के करीब पहुंच गया है जबकि सैंसेक्स 36,500 के पार निकल गया है। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 21.64 अंक यानि 0.06 फीसदी बढ़कर 36,161.62 पर और निफ्टी 14.35 अंक यानि 0.13 फीसदी गिरकर 11,069.35 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
ऑयल एंड गैस, आईटी, फार्मा, रियल्टी, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 27,444 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.9 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि मेटल शेयरों की जोरदार पिटाई हो रही है।

बाजार में तेजी का कारण
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आई.एम.एफ.) ले अनुमान लगाया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था फिर पटरी पर लौट रही है जिससे शेयर बाजारों में जोरदार तेजी आई। इसके अलावा अन्य वैश्विक संकेतक भी सकारात्मक रहे, जिससे बाजार धारणा को बल मिला। धातु, बैंकिंग, आईटी और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेजी तथा कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद में सैंसेक्स और निफ्टी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। आई.एम.एफ. का अनुमान है कि 2018-19 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहेगी। इससे भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का दर्जा फिर हासिल कर लेगा।

टॉप गेनर्स
गेल, आईटीसी, एचडीएफसी, डा. रेड्डीज़ लैब्स, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, विप्रो

टॉप लुजर्स
भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, वेदांता, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, भेल, टाटा स्टील

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News