अमेरिका-चीन तनाव के बीच सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटा,निफ्टी 11350 के नीचे

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 11:15 AM (IST)

मुंबई: दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव से निवेशकों की धारणा कमजोर होने के बीच वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के चलते वीरवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 11,300 के स्तर के नीचे चला गया।
PunjabKesari

शुरुआती कारोबार में अमेरिका और चीन के रिश्तों में तनाव गहराने के बाद शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सिओल के शेयर बाजार काफी गिरावट के साथ खुले। इन घटनाक्रमों के कारण 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 212.08 अंक यानी 0.56 की गिरावट के साथ 37,577.05 अंक पर खुला। इसी बीच, एनएसई का निफ्टी 63.15 अंक यानी 0.56 फीसदी के गिरावट के साथ 11,296.30 अंक पर खुला। 
PunjabKesari

शुरुआती कारोबार में आरआईएल, एनटीपीसी, पावरग्रिड, येस बैंक, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी ट्विन्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर इन्फोसिस, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, एलएंडटी और मारुति के शेयर सबसे अधिक चढ़े। शेयर बाजार से प्राप्त अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 701.50 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 232.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News