आर्थिक आंकड़े और तिमाही परिणाम देंगे बाजार को दिशा

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2017 - 10:44 AM (IST)

मुंबईः शेयर बाजार में लगातार दो सप्ताह तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों का रुख काफी हद तक वृहद आर्थिक आंकड़ों और दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणामों पर निर्भर करेगा। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 0.50 प्रतिशत यानी 132.77 अंक चढ़कर सप्ताहांत पर 26,759.23 अंक पर बंद हुआ। 

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.71 प्रतिशत यानी 58 अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ 8,243.80 अंक पर रहा। छोटी तथा मझौली कंपनियों ने बड़ी कंपनियों की तुलना में ज्यादा रिटर्न दिया। बीएसई का मिडकैप 2.41 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 3.27 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 12,321.72 अंक और 12,440.33 अंक पर पहुंच गए।  

आगामी सप्ताह गुरुवार को नवंबर के औद्योगिक उत्पादन तथा दिसंबर के खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी होने हैं। इससे पहले बीते सप्ताह शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) का पहला अग्रिम अनुमान भी जारी किया गया जिसका असर सोमवार को बाजार खुलने पर दिखेगा। कंपनियों के तिमाही परिणाम भी आने वाले सप्ताह में बाजार पर असर डालेंगे। दिग्गज एवं बड़ी कंपनियों में 12 जनवरी को टी.सी.एस., एच.एच.पी.सी., रिलायंस इंडस्ट्रीज इंफ्रास्ट्रक्चर, 13 जनवरी को इंफोसिस, 11 जनवरी को साउथ इंडियन बैंक तथा 10 जनवरी को इंडसइंड बैंक के तीसरी तिमाही के परिणाम जारी होंगे।  

गत सप्ताह 5 कारोबारी दिवसों में से 3 में बाजार लाल निशान में तथा दो में हरे निशान में रहा। सोमवार को सैंसेक्स ने 31.01 अंक लुढ़ककर नए साल की शुरूआत की लेकिन मंगलवार को इसमें 47.79 अंक का सुधार देखा गया। बुधवार को पूरे दिन उतार-चढ़ाव से होता हुआ अंतत: यह 10.11 अंक गिरकर बंद हुआ। धातु, ऑटो और बैंकिंग समूहों में हुई लिवाली के दमपर गुरुवार को इसमें 245.11 अंक की तेजी देखी गई तथा यह पिछले साल 10 नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस आईटी तथा टेक समूहों की कंपनियों में बिकवाली की वजह से इसमें 119.01 अंक की गिरावट रही।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News