सिंह बंधुओं की बढ़ी मुश्किलें, SEBI ने दिया 400 करोड़ रुपए चुकाने का आदेश

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्लीः फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व मालिक सिंह बंधुओं की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। बाजार नियामक सेबी ने सिंह बंधुओं पर चार सौ करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया है। सेबी ने मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह को पूरा पैसा वापस करने का आदेश दिया है।

3 महीने में लौटाने होंगे पैसे
सेबी ने कहा कि फिलहाल फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड में हुए घपले की जांच को जारी रहेगी। इस जांच में और व्यक्तियों के बारे भी पता किया जाएगा, जिन्होंने यह घपला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सेबी ने दोनों भाइयों को तीन महीने का वक्त पैसा वापस करने के लिए दिया है।

लगाया यह आरोप
बता दें कि शिविंदर ने एनसीएलटी में दाखिल याचिका में आरएचसी होल्डिंग, रेलिगेयर और फोर्टिस में कुप्रबंधन का आरोप लगाया था, जिसकी वजह से कंपनी, शेयरहोल्डर और कर्मचारियों को नुकसान हुआ। याचिका में रेलिगेयर के पूर्व सीएमडी सुनील गोधवानी को भी प्रतिवादी बनाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Related News