सेबी ने धोखाधड़ी भरे कारोबार को लेकर 12 लोगों पर लगाया जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 10:59 AM (IST)

नई दिल्ली: बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने फिनालिसिस क्रेडिट एंड गारंटी कंपनी के शेयरों में धोखाधड़ी भरा कारोबार करने को लेकर बृहस्पतिवार को 12 लोगों पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया।

सेबी ने 12 लोगों पर 18 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, जिसका भुगतान उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर या सामूहिक तौर पर करना होगा। इसके अलावा कंपनी अथवा बीएसई को जानकारी देने में असफल रहने को लेकर एक व्यक्ति पर अलग से दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

सेबी ने कहा कि उसने इस मामले की जांच की। जांच के बाद यह पाया गया कि ये लोग संबंधित कंपनी के शेयरों के धोखाधड़ी भरे कारोबार में संलिप्त थे। इसी कारण संलिप्त लोगों के ऊपर जुर्माना लगाया गया है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News