स्क्रैपपेज योजना से वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 65% बढ़ेगी: क्रिसिल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 07:18 PM (IST)

मुंबईः स्वैच्छिक वाहन आधुनिकीकरण कार्यक्रम (वी-वीएमपी) या स्क्रैपपेज कार्यक्रम (वाहनों को कंडम करने) से वित्त वर्ष 2017-18 से 2019-20 के दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2015-16 की तुलना में 65 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। इस कार्यक्रम की घोषणा परिवहन मंत्रालय ने की है।   

क्रिसिल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अवधि में बढ़ी हुई बिक्री 4.4 लाख इकाइयों तक पहुंच सकती है। वित्त वर्ष 2015-16 में बिक्री 6.8 लाख इकाई या 66,500 करोड़ रुपए रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि वी-वीएमपी योजना से बढ़ी हुई बिक्री 4.4 लाख इकाई या 66,000 करोड़ रुपए रह सकती है। यह इन 3 साल में कुल 65 प्रतिशत की बढ़ौतरी होगी। यदि यह योजना क्रियान्वयन में आती है तो करीब 2 लाख वाणिज्यिक वाहन कबाड़ हो जाएंगे और इन्हें 3 वित्त वर्षों में सामान्य प्रक्रिया के तहत बदला जाएगा। सालाना 67,000 वाहनों के कंडम होने के आंकड़ों के आधार पर इस योजना के तहत कुल 6.4 लाख वाहन आएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News