Gold को लेकर डराने वाली खबर, आने वाले समय में कीमतें देंगी झटका

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 12:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप गोल्ड की ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए सही साबित हो सकता है, क्योंकि गोल्ड की कीमतों को लेकर डराने वाली खबर आ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वालों कुछ दिनों में सोने की कीमतें झटका दे सकती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, अक्षय तृतीया तक देश में गोल्ड की कीमतें 85 हजार रुपए के पार जा सकती हैं। ऐसे में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आज MCX पर सोने का भाव 84000 के पार चला गया है। खबर लिखे जाने के समय यह 84,300 पर कारोबार कर रहा था।

दिल्ली में 85,800 रुपए के नए उच्चस्तर पर सोना 

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार पांचवें सत्र में तेजी जारी रही और यह 500 रुपए बढ़कर 85,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 85,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस साल सोना, एक जनवरी के 79,390 रुपए प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 6,410 रुपए या 8.07 प्रतिशत बढ़कर 85,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 

सोने में तेजी के 5 प्रमुख कारण

  • ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ गई हैं।
  • अमेरिका ने हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की है, आगे भी कटौती कर सकता है।
  • डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोना महंगा हो रहा है।
  • महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है ।
  • शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने से लोग गोल्ड ETF में निवेश बढ़ा रहे हैं।

85 हजार रुपए के पार जाएगा गोल्ड

जानकारों का मानना है कि गोल्ड की कीमतों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है। उनका कहना है कि सोने के दाम 85 हजार रुपए के पार पहुंच सकते हैं। ये आंकड़ा अगले दो महीने यानी अक्षय तृतीया तक पहुंच सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News