SBI ने दी राहत भरी खबर, जल्द ATM से मिलेंगे 50 और 20 के नोट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्ली: नोट बैन के फैसले के बाद देशभर में चल रही कैश की दिक्कत के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक राहत भरी खबर दी है। SBI जल्द ही अपने एटीएम से 20 और 50 रुपए के नोट निकालने की सुविधा देने जा रहा है। एटीएम में नए नोटों को लेकर आई तकनीकी दिक्कतों पर भी टेक्निकल एक्सपर्ट काम कर रहे हैं और आज से एटीएम पर लोगों को 2000 के नए नोट मिल सकेंगे।

छोटे नोटों की किल्लत
500 और 1000 रुपए के नोट बैन हाेने के बाद से छोटे नोटों की मारामारी चल रही है। एेसे में SBI ने एक राहत भरी खबर देते हुए 20 और 50 रुपए के नोटों की उपलब्धता का ऐलान किया। एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि भीड़ कम होते ही बैंक 50 और 20 रुपए वितरित करना शुरू कर देगा।

10 दिन बढ़ाई पुराने नोटों की वैधता
वहीं, लाेगाें की जरूरत काे ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक दिन में चार हजार की बजाए 4500 रुपए निकालने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा सरकार ने पुराने नोटों की वैधता 10 दिन और बढ़ा दी है। अब अस्पतालों, मेट्रो स्टेशनों, शमशान घाट, दवा की दुकानों, पेट्रोल पंपों में 24 नवंबर तक 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे। रविवार को पीएम मोदी ने नोटबंदी के बाद आर्थिक मामलों पर समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News