SBI की टैक्स सेविंग स्कीम ने बनाया करोड़पति! जानिए कैसे सिर्फ ₹1000 महीना बना सकता है फ्यूचर सिक्योर

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 05:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप टैक्स बचत के साथ-साथ लंबी अवधि में एक बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। सिर्फ ₹1000 महीने की SIP से आप करोड़पति बन सकते हैं। 32 साल पुरानी यह स्कीम न केवल धारा 80C के तहत टैक्स छूट देती है, बल्कि इक्विटी मार्केट के ज़रिए शानदार रिटर्न भी देती है। इसका ट्रैक रिकॉर्ड और मजबूत पोर्टफोलियो इसे निवेशकों के बीच एक भरोसेमंद विकल्प बनाता है।

SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड भारत की सबसे पुरानी इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) में से एक है। पहले इसे SBI मैग्नम टैक्सगैन स्कीम के नाम से जाना जाता था। इस टैक्स सेविंग फंड में 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है और यह आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत निवेशकों को टैक्स में छूट भी प्रदान करता है।

इस स्कीम में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए केवल ₹1000 मासिक निवेश से लंबे समय में ₹1.5 करोड़ रुपए से अधिक की फंड वैल्यू तैयार की जा सकती है, बशर्ते निवेश लगातार बना रहे और रिटर्न का औसत स्थिर रहे।

1993 में हुई थी लॉन्चिंग, आज 27,730 करोड़ रुपए का AUM

  • यह फंड 31 मार्च 1993 को लॉन्च किया गया था। शुरुआत में इसे IDCW (डिविडेंड) विकल्प के रूप में पेश किया गया, जबकि ग्रोथ ऑप्शन बाद में 7 मई 2007 को शुरू हुआ।
  • यह योजना Nifty India Consumption Total Return Index (TRI) को बेंचमार्क करती है।
  • 31 मार्च 2025 तक इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹27,730.33 करोड़ तक पहुंच चुका है।
  • दिनेश बालचंद्रन सितंबर 2016 से इस योजना के फंड मैनेजर के रूप में जुड़े हुए हैं।

इक्विटी में 90% से ज्यादा का निवेश

यह स्कीम मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करती है, जिसमें 90% से अधिक का एलोकेशन होता है। वहीं, शेष 10% तक की राशि मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाई जाती है, जिससे लिक्विडिटी बनी रहे।

एक साल में इतना रिटर्न, निवेशकों को मिल रहा बड़ा फायदा

SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ने बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। नियमित मासिक निवेश (SIP) के ज़रिए मामूली रकम से भी यह स्कीम बड़ा फंड तैयार करने में सक्षम रही है।

3 अप्रैल 2025 तक इस फंड के डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ का NAV 437.78 रुपए है और एक्सपेंस रेशियो 0.95% रहा है। पिछले एक साल में इसने 7.79% का रिटर्न दिया है, जबकि लॉन्च से अब तक इसने औसतन 16.43% का एनुअल रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि हर 3 साल में निवेश दोगुना होता गया है।

फंड का फोकस फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, एनर्जी, हेल्थकेयर और माइनिंग जैसे मजबूत सेक्टर्स पर रहा है। इसके टॉप-5 होल्डिंग्स में HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, ICICI बैंक, भारती एयरटेल और Hexaware Technologies शामिल हैं। अगर कोई निवेशक इस स्कीम में हर महीने सिर्फ ₹1000 की SIP करता है, तो 32 साल में वह लगभग ₹1.4 करोड़ रुपए का फंड बना सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News