एसबीआई ने जुटाया 50 करोड़ डॉलर का फंड

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 06:07 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी आईएफएससी गिफ्ट सिटी शाखा के माध्यम से सिंडिकेटेड ऋण सुविधा जरिए तीन वर्ष के लिए 50 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया है। एसबीआई के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा, ‘‘इतने अच्छे मूल्य पर सिंडिकेटेड ऋण का शुभारंभ दर्शाता है कि एसबीआई ने ऑफशोर वित्तीय बाजारों में अपने लिए किस तरह की प्रतिष्ठा बनाई है ताकि वह कुशलता से धन जुटा सके। भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व एवं दुनिया के अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में वृद्धि के रुख से बाजारों में जारी कोहराम के बीच आईएफएससी गिफ्ट सिटी को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में बढ़ावा देने के लिए हमारे ओर से उठाया गया एक और महत्वपूर्ण कदम है।''

एमयूएफजी, बैंक ऑफ अमेरिका और जेपी मॉर्गन इस पेशकश के लिए संयुक्त ऋणदाता रहे। वहीं फिस्ट अबू धाबी बैंक ने सुविधा एजेंट के रूप में काम किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News