SBI की 2018-19 में 25,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 06:14 PM (IST)

मुंबईः देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई की चालू वित्त वर्ष में 25,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। इसमें पूंजी पर्याप्तता नियमों को पूरा करने के लिए 5,000 करोड़ रुपए बांड के जरिए जुटाना शामिल है। भारतीय स्टेट बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक के दो प्रस्तावों को मंजूरी दी है। निदेशक मंडल ने बैंक को बासेल तीन मानकों के अनुरूप 5,000 करोड़ रुपए तक जुटाने के लिये बांड जारी करने की अनुमति दे दी है। यह राशि डॉलर या घरेलू मुद्रा में विदेशों से या भारतीय निवेशकों से 2018-19 में जुटायी जाएगी।

एसबीआई ने इक्विटी पूंजी जुटाने के लिए भी मंजूरी मिली है। इसके तहत 20,000 करोड़ रुपए 2018-19 के दौरान अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम, पात्र संस्थागत नियोजन, तरजीही आबंटन, राइट इश्यू या अन्य माध्यम से उपयुक्त समय पर जुटाए जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News