SBI ने बड़ी जमा राशि पर ब्याज दर में 1.9 प्रतिशत तक की कटौती

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 02:13 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक से दस करोड़ रुपये की मियादी जमाओं पर ब्याज दर में 1.9 प्रतिशत तक की आज कटौती की। नोटबंदी के बाद जमा में वृद्धि के बाद बैंक ने ब्याज दर में कमी की है। देश के सबसे बड़े बैंक द्वारा जमा दर में कटौती कर्ज पर लगने वाले ब्याज में कमी का संकेत हो सकता है।  

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने एक से दस करोड़ रुपये की मियादी जमाओं पर ब्याज दरों में कटौती की है। नई दरें कल से प्रभावी होंगी। संशोधित दर के तहत 180 से 210 दिन के लिए जमा पर ब्याज दर अब 1.90 प्रतिशत कम होकर 3.85 प्रतिशत रह गयी है जो पहले 5.75 प्रतिशत थी। वहीं सात दिन से 45 दिन की अवधि के लिए मियादी जमा पर ब्याज दर में 1.25 प्रतिशत की कटौती की गयी है। इस कटौती के बाद ब्याज दर 3.75 प्रतिशत हो गयी है। इससे पहले, एसबीआई ने एक करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News