SBI कार्ड का शुद्ध लाभ तिगुना बढ़कर 581 करोड़ रुपए हुआ

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 06:20 PM (IST)

नई दिल्लीः क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एसबीआई कार्ड) का शुद्ध लाभ मार्च में खत्म तिमाही में तिगुने से भी अधिक होकर 580.86 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एसबीआई कार्ड्स ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह सूचना देते हुए कहा कि पिछले वर्ष की समान तिमाही में उसे 175.42 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जनवरी से मार्च के बीच कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,016.10 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,468.14 करोड़ रुपए थी। 

एसबीआई कार्ड्स की ब्याज से प्राप्त आय भी पिछले साल के 1,082.42 करोड़ रुपए से बढ़कर समीक्षाधीन तिमाही में 1,266.10 करोड़ रुपए हो गई। शुल्क और कमीशन से प्राप्त आय भी 1,426.81 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वर्ष समान अवधि में 1,113.81 करोड़ रुपए थी। समूचे वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान एसबीआई कार्ड्स का शुद्ध लाभ 64 फीसदी बढ़कर 1,616.14 करोड़ रुपए हो गया जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 984.52 करोड़ रुपए था। इस वित्त वर्ष में उसकी कुल आय बढ़कर 11,301.52 करोड़ रुपए हो गई जो एक साल पहले 9,713.58 करोड़ रुपए थी। 

एसबीआई कार्ड ने कहा कि 31 मार्च 2022 तक कंपनी की सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) 2.22 फीसदी और शुद्ध एनपीए 0.78 फीसदी रही है। पिछले वर्ष यह क्रमश: 4.99 फीसदी और 1.15 फीसदी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News