SBI और Axis Bank ने लाेन और बचत खाताें पर घटाई ब्याज दरें

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्लीः माेदी सरकार द्वारा 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोटों पर पाबंदी के बाद बैंक मालामाल नजर आ रहे हैं। नकदी बढ़ने के साथ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और Axis Bank ने लाेन और बचत खाताें पर ब्याज दरें घटा दी है। SBI ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि वाली फिक्स जमाओं पर ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की है, जबकि एक्सिस बैंक की लोन ब्याज दर घटकर 9.05 फीसदी हो गई है। इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक भी दिसंबर में अपनी ब्याज दरें घटा सकता है।

एसबीआई ने इस बारे में बीएसई और एनएसई को भी सूचित कर दिया है। एसबीआई ने एक बयान में कहा कि एक साल से 455 दिन की मियादी जमा पर ब्याज दर 0.15 प्रतिशत घटाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया गया है जो पहले 7.05 प्रतिशत थी। नई दर आज से प्रभावी हो रही है। इसके अलावा 456 दिन तथा दो साल से कम की अवधि के लिए सावधि जमा पर ब्याज दर 7.10 प्रतिशत से घटाकर 6.95 प्रतिशत कर दिया गया है। दो से तीन साल की अवधि के लिए मियादी जमा पर ब्याज दर अब 6.85 प्रतिशत होगी जो पहले 7.0 प्रतिशत थी। प्रस्तावित ब्याज दरें ताजा जमा तथा परिपक्व हो रही मियादी जमाओं के नवीनीकरण पर लागू होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News