Stock Market में निवेश की बड़ी भूल से बचें, Elon Musk ने बताया किस सेक्टर में निवेश करना है फायदेमंद

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 04:07 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः स्टॉक मार्केट में निवेश को लेकर सबसे आम सवाल है—आख़िर सही तरीका क्या है? यही सवाल जब Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत ने अपने पॉडकास्ट People by WTF में एलन मस्क से पूछा, तो उनका जवाब बेहद सरल और व्यवहारिक था। मस्क ने किसी जटिल आर्थिक सिद्धांत की जगह उन बातों पर जोर दिया जो हर निवेशक को समझनी चाहिए।

रोज़ की मार्केट हलचल से घबराएं नहीं

मस्क के अनुसार निवेशक सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि वे शेयरों के रोज़ाना उतार-चढ़ाव से डर जाते हैं। वे कहते हैं, "निवेश हमेशा लंबी अवधि का खेल है। आज शेयर चढ़ा या गिरा, इससे कंपनी की असली क्वालिटी तय नहीं होती।"

यह भी पढ़ें: सोने की कीमत में आएगा उछाल या मिलेगी राहत, Goldman Sachs और JP Morgan ने क्या दिया टारगेट प्राइस

किस कंपनी में निवेश करें? मस्क की दो शर्तें

1. प्रोडक्ट पर आपका भरोसा हो

मस्क की निवेश फिलॉसफी सीधी है कि अगर आप कंपनी का प्रोडक्ट खुद पसंद करते हैं और आने वाले समय में उसकी उपयोगिता देखते हैं, तभी उसमें पैसा लगाएं।

2. कंपनी की टीम सबसे बड़ी ताकत है

वे कहते हैं कि किसी कंपनी का भविष्य उसकी टीम तय करती है, इमारतें नहीं।
आपको यह देखना चाहिए:

  • क्या टीम टैलेंटेड है?
  • क्या वे मेहनती और इनोवेटिव हैं?
  • क्या चुनौती आने पर टिके रह सकते हैं?

अगर हां—तो कंपनी में लम्बे समय में ग्रोथ लगभग तय है।

यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद अचानक लुढ़का बाजार! छह वजहों ने बिगाड़ा मूड

किस सेक्टर को चुनते मस्क, अगर वे एक आम निवेशक होते?

मस्क ने साफ़ कहा कि वे खुद पारंपरिक निवेशक नहीं हैं, बल्कि कंपनियां बनाते हैं लेकिन अगर उन्हें निवेश चुनना पड़े, तो वे इन सेक्टरों पर दांव लगाते....

🔹 आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI)

AI भविष्य का सबसे बड़ा आर्थिक इंजन होगा। उन्होंने गूगल को डेटा एडवांटेज वाला खिलाड़ी बताया और Nvidia को AI क्रांति की रीढ़ कहा क्योंकि GPU की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।

🔹 रोबोटिक्स

मस्क के अनुसार, AI + रोबोटिक्स मिलकर प्रोडक्टिविटी को 10 से 100 गुना बढ़ा सकते हैं।

🔹 स्पेस टेक्नोलॉजी

स्पेस इंडस्ट्री आने वाले दशकों में ग्लोबल इकॉनमी को रीशेप करेगी।

🔹 कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर

वे कहते हैं कि जो कंपनियां AI और टेक इंडस्ट्री को चलाने के लिए ज़रूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाएंगी, वे भविष्य की सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर बनेंगी।

सबसे बड़ी वेल्थ कहां बनेगी?

मस्क का मानना है कि भविष्य की सबसे ज्यादा संपत्ति AI, रोबोटिक्स और कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर से बनेगी क्योंकि ये सेक्टर दुनिया की प्रोडक्टिविटी को नए स्तर पर पहुंचा देंगे।

मस्क की सलाह

  • छोटे उतार-चढ़ाव को नज़रअंदाज़ करें
  • कंपनी के प्रोडक्ट और टीम को समझें
  • उन सेक्टरों में निवेश करें जहां भविष्य की सबसे बड़ी लहर बन रही है

उनके शब्दों में, "लंबी अवधि में वही कंपनी जीतती है जिसकी नींव मजबूत होती है।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News