सैमसंग इंडिया ने सितंबर-अक्टूबर में 14,400 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन बेचे

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्लीः सैमसंग इंडिया ने सितंबर-अक्टूबर में 14,400 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन बेचे। वर्ष 2022 की पहली तीन तिमाहियों में कंपनी के स्मार्टफोन की बिक्री में 99 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ निदेशक और उत्पाद विपणन प्रमुख आदित्य बब्बर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सालाना आधार पर कंपनी के 5जी स्मार्टफोन की बिक्री जनवरी-सितंबर, 2022 में 178 प्रतिशत बढ़ी। 

उन्होंने बताया, ‘‘इस साल त्योहारी सत्र सैमसंग के लिए शानदार रहा। एक सितंबर से 60 दिनों में हमने 14,400 करोड़ रुपए की शानदार आय हासिल की।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News