सेल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 50% से अधिक घटा
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 03:22 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सेल ने बताया कि 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत से अधिक घटकर 1,159.21 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने बताया कि आय में कमी के चलते उसका शुद्ध लाभ घटा। सेल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों के बताया कि उसने वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में 2,478.82 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 29,416.39 करोड़ रुपए रह गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 31,175.25 करोड़ रुपए थी। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अंतिम लाभांश के रूप में प्रति शेयर 0.50 रुपए की सिफारिश की है।