रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले पहली बार 73 के पार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 09:39 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रुपए ने अब तक का सबसे निचला स्तर छू लिया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 73.24 के स्तर पर खुला है, जो रुपए का सबसे निचला स्तर है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे गिरकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था।

PunjabKesari

बढ़ सकती है महंगाई
देश में खाने-पीने की चीजों और दूसरे जरूरी सामानों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए डीजल का इस्तेमाल होता है। ऐसे में, डीजल महंगा होते ही इन सारी जरूरी चीजों के दाम बढ़ेंगे। अगर पेट्रोलियम उत्पाद महंगे हुए तो पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ साबुन, शैम्पू, पेंट इंडस्ट्री की लागत बढ़ेगी, जिससे ये प्रोडेक्ट भी महंगे हो सकते हैं। ऑटो इंडस्ट्री की लागत बढ़ेगी, साथ ही डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से माल ढुलाई का खर्च भी बढ़ जाता है। रुपए में गिरावट बनी रही तो कार कंपनियां आगे कीमतें बढ़ाने पर विचार कर सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News