Rupee Gains: RBI के एक्शन से झूमा रुपया, डॉलर के मुकाबले आज इतना हुआ मजबूत

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 11:09 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः Rupee Gains रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 24 पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.96 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर/भारत रुपए की जोड़ी में यह बढ़त भारतीय रिजर्व बैंक के संभावित हस्तक्षेप के कारण आई है। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतें करीब 59 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर स्थिर रहने से बाजार का माहौल सकारात्मक रहा। 

यह भी पढ़ें: 10g Gold Price Today: लगातार चौथे दिन टूटा सोने का भाव, चांदी में उछाल जारी 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.19 पर खुला। फिर थोड़ा मजबूत हुआ और 89.96 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 24 पैसे अधिक है। रुपया शुरुआती सौदों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.22 तक भी पहुंचा। रुपया बृहस्पतिवार को 18 पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.20 पर बंद हुआ था। 

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.46 पर रहा। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 375.98 अंक चढ़कर 84,857.79 अंक पर जबकि निफ्टी 110.60 अंक की बढ़त के साथ 25,934.15 अंक पर पहुंच गया। 

यह भी पढ़ें: नए साल पर महंगाई से राहत की उम्मीद, CNG-PNG सस्ती, LPG सिलेंडर के भी घट सकते हैं दाम 

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59.66 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 595.78 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News