रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ 76.32 प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 05:31 PM (IST)

मुंबईः भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और आयातकों की मासांत की डॉलर मांग के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया कारोबार के अंत में 14 पैसे की गिरावट के साथ 76.32 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.08 पर मजबूत खुला। लेकिन यह तेजी कायम नहीं रह सकी और रुपए में गिरावट आई। कारोबार के अंत में रुपया 14 पैसे की गिरावट दर्शाता 76.32 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 76.18 प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ था। 

इस बीच, छह प्रमुख मु्द्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत बढ़कर 98.63 हो गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.16 प्रतिशत बढ़कर 117.97 डॉलर प्रति बैरल हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 304.48 अंकों की गिरावट के साथ 57,684.82 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 384.48 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News