रुपया 14 पैसे मजबूत

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2016 - 06:16 PM (IST)

मुंबईः बैंकों तथा निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 14 पैसे चढ़कर 66.53 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह भारतीय मुद्रा की लगातार दूसरी तेजी थी। गत कारोबारी दिवस यह 3 पैसे की बढ़त में 66.67 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। शेयर बाजार की शुरूआती मजबूती के दम पर रुपया 11 पैसे चढ़कर 66.56 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई मजबूती तथा घरेलू पूंजी बाजार से विदेशी निवेशकों के पैसा निकालने से इस पर दबाव पड़ा तथा यह 66.61 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया लेकिन बाद में बैंकों की डॉलर बिकवाली से कारोबार बंद होते समय यह गत दिवस के मुकाबले 14 पैसे ऊपर दिवस के उच्चतम स्तर 66.53 रुपए प्रति डॉलर पर रहा।

कारोबारियों ने बताया कि बैंकों तथा निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से रुपए को समर्थन मिला है। हालांकि, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पूंजी बाजार से आज 14.27 करोड़ डॉलर निकालने से इसकी बढ़त कुछ हद तक सीमित रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News