रुपया 4 महीने के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2016 - 11:34 AM (IST)

मुंबईः बैंकों और निर्यातकों की आेर से अमरीकी मुद्रा की बिकवाली बढ़ाने के बीच रपया आज के शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की तेजी के साथ 4 महीने के उच्चतम स्तर 66.33 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी कोषों के मजबूत प्रवाह और अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी से भी रुपए को मजबूती मिली। रुपया कल के कारोबार में 30 पैसे की बढ़त के साथ 66.52 पर बंद हुआ था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरूआती कारोबार में 89.82 अंक या 0.32 प्रतिशत चढ़कर 29,067.84 पर चल रहा था। 

 

मंगलवार को शेयर बाजारों के डेढ़ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज 30 पैसे मजबूत होकर 4 महीने के उच्चतम स्तर 66.52 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह इसकी 25 मई के बाद की सबसे बड़ी एक दिनी बढ़त है। तब यह 43 पैसे चढ़कर 67.33 रुपए प्रति डॉलर रहा था। यह 03 मई के बाद का इसका उच्चतम स्तर भी है। पिछले कारोबारी दिवस में भारतीय मुद्रा 14 पैसे की मजबूती के साथ 66.82 रुपए प्रति डॉलर रही थी।  

 

शुरूआती कारोबार में रुपया गत दिवस के मुकाबले 27 पैसे मजबूत होकर 66.55 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। आरंभिक कारोबार में ही 66.57 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद इसमें तेजी रही। यह 66.47 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर यह 30 पैसे की बढ़त बनाकर 66.52 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों में निवेशकों की जमकर लिवाली से रुपया को समर्थन मिला है। इसके अलावा अमरीका में सितंबर माह में ब्याज दर बढ़ौतरी की संभावना कम होने से डॉलर में आई गिरावट ने भी इसे मजबूती दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News